National Politics Religious

एक शाम शहीदों के नाम एवम रक्तवीर सम्मान समारोह 29 को

सायला।
उपखण्ड मुख्यालय पर रक्तसेवादल संस्थान द्वारा एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक संध्या एवं जादुगर कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम को लेकर कमेटी गठित कर कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सभी कार्यक्रताओ को जिम्मेदारीया सौपी गई है। वही तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शुक्रवार शाम को रक्त सेवादल संस्थान के अध्यक्ष एवं सचिव नवनीत दवे सहित कार्यक्रताओ ने कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियो का जायजा लिया वही जल्द ही कार्य पुर्ण करने की बात कही। कार्यक्रम मे अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी एवं सांस्कृतिक संध्या व जादूगर गोपाल द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। रक्तसेवादल संस्थान के हर्ष त्रिवेदी ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6 बजे से कस्बे के राजकिय खेल मैदान मे (पुलिस थाने के पीछे)कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें अतिथियों, रक्त वीरों, भामाशाहो, अतिथियो एवं पत्रकार बंधुओ को सम्मानित किया जाएगा।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

11 Replies to “एक शाम शहीदों के नाम एवम रक्तवीर सम्मान समारोह 29 को

  1. Pingback: Arcade Game
  2. Pingback: image source
  3. Pingback: exchange crypto
  4. Pingback: Edward

Leave a Reply