Jalore RAJASTHAN

पन्द्रह दिनों से पेयजल आपूर्ति प्रभावित, मौहल्लेवासी परेशान

सायला।
सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पेयजल सुविधा मुहैया करवाने के लिए योजनाओं के नाम पर लाखों रूपये खर्च किए जाते है लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण पेयजल संकट गहराने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।

जानकारी के अनुसार सायला के पंचायत समिति रोड व रामद्वारा कॉलोनी में पिछले पन्द्रह दिनों से पेयजल आपूर्ति लडखडाई हुई है। जबकि महादेव नगर में लम्बे समय से पेयजल आपूर्ति बाधित है। पेयजल समस्या के कारण लोगों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे है तथा दिनचर्या भी बिगड गई हैं। वही गर्मी के मौसम के कारण पेयजल समस्या अधिक विकट हो गई है। कभी कभार पेयजल आपूर्ति होने पर कुछ मौहल्लेवासी बूस्टर लगा देते हैं।

जिससे अंतिम छोर तक पानी नही पहुंच पाता हैं। जिसके चलते मौहल्लेवासियों को महंगे दाम में पानी के कैन व टैंकर मंगवाने पड रहे हैं। जो एक गरीब परिवार के लिए मुश्किल साबित हो रहा हैं। मौहल्लेवासियों का कहना हैं कि पेयजल समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया गया हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा हैं। वही स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी भी ग्रामीणों की समस्या को लेकर गंभीर नही है।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

13 Replies to “पन्द्रह दिनों से पेयजल आपूर्ति प्रभावित, मौहल्लेवासी परेशान

  1. Pingback: ấu dâm
  2. Pingback: ป้าย Tag
  3. Pingback: cam tokens
  4. Pingback: fentanyl patch
  5. Pingback: UOD
  6. Pingback: sugar rush
  7. Pingback: T-Rex

Comments are closed.