Jalore RAJASTHAN Religious

अम्बे माता मंदिर पर किया वार्षिक ध्वजारोहण

सायला।
कस्बे के ओटवाला रोड स्थित श्रीमती सुमटी देवी हेमराज कबदी चेरिटेबल ट्रस्ट के अम्बे माता मन्दिर का वार्षिक ध्वजारोहण व भव्य वर्षगांठ श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
वार्षिक ध्वजारोहण को लेकर मन्दिर में माताजी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया। साथ ही मन्दिर की रंग-बिरंगे फूलों से सजावट की गई। वही लाभार्थी ट्रस्ट परिवार द्वारा प्रातः शुभ मुहुर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मन्दिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद माताजी को प्रसादी का भोग लगाया गया।

मंदिर में श्रद्धालुओं ने दर्शन पर प्रसादी चढ़ाकर खुशहाली की कामना की।साथ ही प्रसादी का वितरण किया गया।इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना का भी पूर्ण ध्यान रखा गया। वही ट्रस्ट परिवार की ओर से जरूरतमंद परिवारों को 500राशन के किटो का वितरण किया गया|

 

shrawan singh
Contact No: 9950980481

11 Replies to “अम्बे माता मंदिर पर किया वार्षिक ध्वजारोहण

  1. Pingback: sciences4u
  2. Pingback: Simpleplay

Leave a Reply