शाहपुरा-शहर के राजकीय चिकित्सालय के सामने पलसानिया भवन में गुरुवार को समाजसेवी प्रीतम सिंह सोलंकी के मुख्य अतिथि व शाहपुरा युवा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा की अध्यक्षता व शाह समाज के अध्यक्ष सदरु शाह, भामाशाह शेर सिंह पलसानिया, पार्षद हनुमान सहाय सैनी व भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शरीफ कुरैशी के विशिष्ट आतिथ्य में स्वतंत्रा सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि बड़ी धूमधाम से मनाई गई इस दौरान अतिथियों ने चंद्रशेखर आजाद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रीतम सिंह सोलंकी ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद ईमानदार, स्वाभिमानी, साहसी और वचन के पक्के थे उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए कई क्रांतिकारी आंदोलन किए और देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडोवरा ने कहा कि आजाद हमेशा देश हित के बारे में और स्वतंत्रता के बारे में प्रयास करते रहते थे उन्होंने क्रांतिकारी आंदोलन उग्र कर हिंदुस्तान सोशलिस्ट आर्मी से जुड़े और देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया कार्यक्रम अंबेडकर मंच के अध्यक्ष खेमराज वर्मा, सेन समाज के विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष श्यामलाल सेन, समाजसेवी ओम प्रकाश यादव, अरविंद कुमार गोयल व रोहिताश बराला ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस दौरान पवन शर्मा, बंशीधर कपूरिया, महेश जाणिया, पंकज शर्मा, गणपत लाल पलसानिया, शिवराम यादव, शंकरलाल व नरसी कपूरिया आदि मौजूद थे मंच का संचालन आर्यवीर कोचिंग के निर्देशक ओम प्रकाश यादव ने किया
Related Articles
भगवान का ध्यान करने वाला भक्त भी भगवान समान बन जाता है
जालोर l जालोर(राज.)के बड़ा न्याती नोहरा में त्रिस्तुतिक श्री जैन संघ के तत्वावधान में आचार्य श्री जयन्तसेनसूरि जी के पट्टधर गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यसेनसूरि जी आदि विशाल श्रमण-श्रमणीवृंद का चातुर्मास चल रहा है।शुक्रवार को आचार्य श्री के सान्निध्य में श्री नेमिनाथ परमात्मा का जन्मकल्याणक महोत्सव विविध औषधि मिश्रित जल द्वारा नेमिनाथ परमात्मा का अभिषेक के […]
स्क्रीनिंग में आया हाई ट्रेम्प्रेचर, मनमर्जी ऐसी नहीं दिया सेंपल, एसडीएम भी मौन
– ऊंचे रसूखात को अधिकारियों की भी शह, खतरेे में स्थानीय लोग सायला. ऊंचे रसूखात के आगे सरकारी आदेश मंगलवार को बौने नजर आए। ईरोड से एक परिवार के सदस्य निजी वाहन से सायला क्षेत्र में पहुंचा और इस दौरान उनका ट्रेम्प्रेचर जांच में अधिक मिलने पर उन्हें सेंपल लेने के लिए रुकने को कहा […]
दिसावर से आया था और मामला पहुंच गया पुलिस तक
– कोरोना के खतरे के बीच मनमर्जी पड़ी भारी, आदेशों की पालना नहीं करने पर किया गया क्वॉरंटीन जालोर. कोरोना खतरे के बीच सरकारी आदेशों का उल्लंघन एक दिवासरी को भारी पड़ गया। उसके खिलाफ न केवल पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज हुआ, बल्कि उसे जालोर में क्वॉरंटीन भी किया गया है। उपखंड अधिकारी चंपालाल […]
5 Replies to “स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई”
Comments are closed.