crime

राजस्थान परिवहन विभाग की बस ने खड़ी फॉर्च्यूनर को मारी टक्कर

-संवाददाता-संतोष कुमार वर्मा

-राजस्थान परिवहन विभाग की बस ने फॉर्च्यूनर को मारी टक्कर

मनोहरपुर- राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर दिल्ली रोड पर श्री कृष्णा कॉलेज के सामने राजस्थान परिवहन विभाग की बस ने ट्रेलर को ओवरटेक करने के फेर में खड़ी फॉर्चूनर गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी।
सूचना के मुताबिक पता चला है कि टक्कर से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन सवारियों में चीख-पुकार मच गई
।घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। टक्कर के कारण हाइवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा ।पुलिस मौके पर पहुंच कर वाहनों को साइड में करवाया व यातायात को सुचारू करवाया ।इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ इक्कठी हो गई।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

2 Replies to “राजस्थान परिवहन विभाग की बस ने खड़ी फॉर्च्यूनर को मारी टक्कर

  1. Pingback: fuck

Comments are closed.