crime

पुलिस ने अवैध देसी शराब के 15 कार्टून व कार को किया जब्त

जसवंतपुरा : जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देशानुसार जिले में लोकल स्पेशल एक्ट के तहत अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह व रानीवाड़ा व्रता अधिकारी रतनलाल के सुपरविजन में थाना प्रभारी साबिर मोहम्मद के दिशा निर्देश पर एएसआई भगवानाराम बिश्नोई मय जाब्ता ने जसवंतपुरा के रेवदर सड़क मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय के पास स्विफ्ट डिजायर कार आरजे 16 सीए 3735 को रोकने का इशारा किया। लेकिन कार चालक कार को रोकने की बजाय साइड में लगे नाकाबंदी के बैरिक को टक्कर मारकर नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा।

जिस पर सहायक उप निरीक्षक भगवानाराम सहित टीम ने वाहन का पीछा करते हुए सरहद उच्चमत में वाहन चालक वाहन को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गाड़ी को देखा तो गाड़ी की फाटक खुली हुई थी। साथ ही गाड़ी के अंदर अवैध देशी शराब के 15 कार्टून और 225 पव्वे खुले मिले। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कार्यवाही में महेंद्र कुमार, अशोक जानी, मोहनलाल, बीरबल राम बिश्नोई, अर्जुन राम, बुद्धाराम टीम में शामिल थे।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

5 Replies to “पुलिस ने अवैध देसी शराब के 15 कार्टून व कार को किया जब्त

  1. Pingback: click this
  2. Pingback: kratom köp
  3. Pingback: researchers

Comments are closed.