जालोर।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जिला विधिक चेतना समिति की बैठक शुक्रवार 20 मार्च को प्रातः 10 बजे वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र (एडीआर भवन) में होगी। यह जानकारी प्राधिकरण के सचिव ने विज्ञप्ति जारी कर दी।
Related Articles
नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ समापन
ईश्वर परिहार मेंगलवा कस्बे के डामराणी फार्म हाउस पर दो दिवसीय विशाल नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ समापन! डामराणी फार्म हाउस में भामाशाह समाज सेवी कांतिलाल डामराणी और उतम चंद डामराणी परिवार मेंगलवा के शिविर का समापन के अवसर पर चन्द्रएस विजय जी एवं आनंद विजय जी जैन संत पधारे जिसमे […]
पंचायत सहायको ने सौपा ज्ञापन
सायला। राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक महासंघ जालोर ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन सौपकर उनकी विभिन्न मांगो का निराकरण करवाने की गुजारिश की। जिसमे उनके कार्य अवधि बढ़ाने , एक विभाग से मानदेय देने एवं 24165 वैतन , भर्ती प्रकिया में लेने सहित विभिन्न मांगें रखी।
भामाशाह मांगीलाल फोलामुथा ने दिया प्रधान मंत्री सहायता कोष मे 51000 का चेक
सायला निवासी भामाशाह मांगीलाल छोगालालजी फोलामुथा जैन चेरिटेल ट्रस्ट सायला की और से कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी को देखते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को चेक सोपा उस समय जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग व जिला महामंत्री पुखराज राजपुरोहित मौजुद थे
14 Replies to “जिला विधिक चेतना समिति की बैठक शुक्रवार को”
Comments are closed.