सायला। उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित खेल मैदान में शनिवार रात्रि को रक्त सेवादल संस्थान सायला के तत्वावधान में एक शाम शहीदों के नाम एवं रक्तवीर सम्मान समारोह का एनएसजी ब्लैक कैट कमांडो सुनील नायल के मुख्य आतिथ्य में आयोजन किया गया। बतौर विशिष्ठ अतिथि उपखण्ड अधिकारी गोमती शर्मा, सायला सरपंच रजनी कंवर, सैनिक नेपालसिंह, विकास अधिकारी आवडदान चारण, बीसीएमओ डाॅ. रघुनन्दन बिश्नोई एवं थानाधिकारी सवाईसिंह महाबार मौजूद रहे।
समारोह का शुभारम्भ भारत माता एवं शहीद भगतसिंह की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वल्लित कर किया गया। इस मौके मुख्य अतिथि कमांडो नायल ने कहा कि किसान, जवान और रक्तवीर इन तीन से बडा कोई वीर नही होता हैं। साथ ही कहा कि तिरंगे मे लिपट कर आना हर किसी के नसीब मे नही होता हैं। वही युवाओं को देशसेवा के लिए सेना मे भर्ती होने तथा रक्तदान करने का आह्वान किया। सरपंच रजनी कंवर ने कहा कि देश की सेवा का अवसर सौभाग्य से प्राप्त होता हैं। साथ ही रक्तदान को जीवनदान की संज्ञा देते हुए लोगो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। समारोह में विभिन्न कलाकारों द्वारा एक से बढकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। मुख्य अतिथि एनएसजी ब्लैक कैट कमांडो सुनील नायल ने ये देश हैं वीर जवानों का… पर नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। जादूगर गोपाल जोधपुर के द्वारा मैजिक शो की प्रस्तुति दी गई। रक्तसेवा दल संस्थान के सदस्य सुशील दवे ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन मीठालाल जांगिड ने किया। इस दौरान पूर्व उपसरपंच विक्रमसिंह दहिया, युकां प्रदेश महासचिव सुल्तानखान भाटी, डाॅ. रामसिंह राजपुरोहित, सुखदेव त्रिवेदी पूर्व अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस सायला, पटवारी परमेश्वरी, भाविप के नारायणलाल विश्वकर्मा, शौकत खान, रक्तसेवा दल संस्थान के नवनीत दवे, विक्रम त्रिवेदी, भानुप्रकाश त्रिवेदी, प्रकाश त्रिवेदी, अशोक अग्रवाल, जितेन्द्र जीनगर, दुर्गेश घांची सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
रक्तवीरों का किया सम्मान –
रक्तसेवा दल संस्थान सायला द्वारा समय समय पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों का सम्मान किया गया। समारोह में धीरज यती, कुईयालाल, हीरा भारती, हर्ष, कपिल, प्रशांत, नीरज त्रिवेदी, मदन सैन, ललित सैन, मेघराज जाट, पुनीत, अभिषेक, अरूण, कैलाश दवे, दुष्यंत, प्रतीक, कल्पेश, कार्तिक, माधव त्रिवेदी, हितेन्द्रसिंह, रवि गर्ग, रमेश, श्रवण सुथार, मोहित, कपिल ओटवाला, जसवंतसिंह, करणसिंह व अक्षय दवे सहित करीबन 200 रक्तवीरों को अतिथियों के हाथों स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
10 Replies to “एक शाम शहीदों के नाम एवं रक्तवीर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन ”
Comments are closed.