Uncategorized

वार्षिकोत्सव में दसवी कक्षा के विद्यार्थियों को दी विदाई

 

सायला।

उपखण्ड क्षेत्र के मेंगलवा में स्थित स्वामी विवेकानंद माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एव विदाई समारोह बुधवार को सरपंच केराराम राणा के मुख्य आतिथ्य व हरीश त्रिवेदी ब्लॉक अध्यक्ष निजी विधालय संघ सायला की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।बतौर विशिष्ठ अतिथि के नाते उपसरपंच मोहित राजपुरोहित,शैतानमल,दुदमल जैन,छगनलाल सुथार,हरीराम विश्नोई,पारसनाथ स्वामी मौजूद रहे।
समारोह का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद अतिथियों एवं भामाशाहों का साफा, माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस मौके हरीश त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को पूर्ण लगन एवं मेहनत से अध्ययन करने की बात कही। साथ ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। सरपंच ने भी सम्बोधित किया। प्रधानाध्यापक नवाराम सुथार ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत आभार भाषण दिया। समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वही विद्यालय मे शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन सुशील दवे ने किया। इस दौरान साहबसिंह मदेरणा,मुलदास,भामाशाह लीलाराम चौधरी,महेंद्रकुमार दवे,लोकेन्द्रपालसिंह,क्रीमखा,इन्द्र तंवर समेत कई जने मौजूद थे।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

20 Replies to “वार्षिकोत्सव में दसवी कक्षा के विद्यार्थियों को दी विदाई

  1. Pingback: EVOPLAY GAMES
  2. Pingback: ytmp4
  3. Pingback: Bilad Alrafidain
  4. Pingback: sunwin
  5. Pingback: 입플 사이트
  6. Pingback: altogel link
  7. Pingback: Jaxx Liberty
  8. Pingback: read review
  9. Pingback: AW8 Slot
  10. Pingback: 1xbet
  11. Pingback: นิยาย
  12. Pingback: pgslot
  13. Pingback: hracie automaty
  14. Pingback: 1Win APK

Comments are closed.