Jalore RAJASTHAN

#JALORE राजगुरू राजपुरोहित छात्रावास के नवनीर्माण को लेकर बैठक आयोजित

  •  बैठक में रामानन्द महाराज व देवानन्द महाराज की रही सान्निध्यता

जगमालसिंह राजपुरोहित
जालोर।
जिला मुख्यालय पर स्थित राजगुरू राजपुरोहित छात्रावास के नवनीर्माण को लेकर बैठक का रामानन्द महाराज व देवानन्द महाराज के सान्निध्य में रविवार को राजपुरोहित छात्रावास मे आयोजन किया गया।

नागसिंह राजपुरोहित बाकरा ने बताया कि राजगुरू राजपुरोहित छात्रावास के ​नवनिर्माण के लिए आयोजित बैठक में कमेटी द्वारा पुराने भवन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुराने भवन को गिराकर नया भवन बनाने की लिए आवश्यक योजना बनाई गई ताकि छात्रावास मे पढने वाले छात्रो को रहने, खाने—पीने सहित अध्ययन के लिए सर्वोतम सुविधा मिल सकें। इस दौरान नैनसिंह सांकरणा, सुमेरसिंह नून, छैलसिंह बैरठ, अन्नराजसिंह कुआरडा, चुन्नीलाल थांवला, लक्ष्मणसिंह कुआरडा, गोपालसिंह, पद्मसिंह भागली, रणजीतसिंह व गोरीशंकर सहित समाजबन्धु मौजूद थे।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

16 Replies to “#JALORE राजगुरू राजपुरोहित छात्रावास के नवनीर्माण को लेकर बैठक आयोजित

  1. Pingback: more here
  2. Pingback: sa casino
  3. Pingback: i like this

Leave a Reply