सायला मे युवक ने की आत्महत्या
सायला।
कस्बे के लोटिया मार्ग स्थित एक कारखाने में युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार मूलाराम पुत्र मुफाराम जाति सुथार निवासी सायला ने शनिवार प्रातः लोटिया मार्ग स्थित एक कारखाने में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर एएसआई मोहनलाल बिश्नोई सहित पुलिस मौके पर पहुँची। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है।
Related Articles
रानीवाड़ा में फायरिंग के आरोपी पर पुलिस इस तरह मेहरबान
– फायरिंग के तीन दिन बाद भी मुख्य आरोपी गिरफ्त से दूर जालोर. रानीवाड़ा में मंगलवार को आपसी कहासुनी के बाद एक पक्ष के युवक द्वारा पिस्टल से फायरिंग की घटना में पुलिस मुख्य आरोपी से इस कदर मेहरबानी है कि चार दिन बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस चर्चित घटनाक्रम में […]
सामूहिक दुष्कर्म के मामले पीडि़ता के हुए बयान, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश
– चाह माह पुराना है घटनाक्रम, बलात्कार और उसके बाद वीडियो वायरल करने का मामला भाद्राजून. भाद्राजून के मोहीवाड़ा में चार माह पुराने सामूहिक बलात्कार के प्रकरण में वीडियो वायरल की घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश दी। प्रकरण के अनुसार थाना क्षेत्र के इसी गांव की 18 वर्षीय युवती चार […]
सायला में यहां पर बजरी से भरे दो ट्रेक्टर पकड़ेे गए
सायला थाना क्षेत्र के अंतर्गत विशेष टीम ने की कार्रवाई जालोर. सायला थाना क्षेत्र में पसरे बजरी के अवैध कारोबार पर जिला विशेष टीम ने कार्रवाई की। सायला क्षेत्र में बजरी के अवैध खनन की शिकायतों पर यह कार्रवाई की गई। जिला विशेष टीम प्रभारी नाथूसिंह ने पुनराऊ सरहद में बजरी से भरे दो ट्रेक्टर […]




28 Replies to “सायला मे युवक ने की आत्महत्या”