जालोर- कोरोना अपडेट, जालोर में आज फिर हुआ कोरोना विस्पोट, एक साथ निकले 7 पॉजिटिव केस, 4 रेवतड़ा व 3 विराना गांव से निकले पोजेटिव,जिले में 223 कोरोना व 53 है एक्टिव केस,CMHO गजेंद्र सिंह देवल ने दी जानकारी।
Related Articles
यहां देशी कट्टा व 2 जिन्दा कारतूस सहित 1 गिरफ्तार
– आरोपी पूर्व में सायला व भाद्राजून थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जा चुका है जेल सायला. पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में कार्रवाई करते हुए एक पिस्टल, कारतूस समेत आरोपी को गिरफ्तार किया। पंचायती राज आम चुनाव 2020 को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने 26 […]
सडक दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार पिता की मौत, पुत्र घायल
थानाक्षेत्र के बावतरा-मेंगलवा रोड पर हुआ हादसा सायला। थानाक्षेत्र के बावतरा-मेंगलवा रोड पर सडक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को छ: बजे के करीब ठमाराम पुत्र बगदाराम व उसका पुत्र रामाराम दोनो मोटरसाइकिल पर सवार होकर बावतरा रिश्तेदार के वहां मिलने […]
मोदरा में 10.80 ग्राम स्मैक के साथ इस आरोपी को पकड़ा
– रामसीन थाना क्षेत्र की कार्रवाई, अनुसंधान जारी जालोर. रामसीन पुलिस ने मोदरा आशापुरा मंदिर तालाब के निकट एक आरोपी के कब्जे से 10.80 ग्राम स्मैक बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। एसपी श्यामसिंह के निर्देशन में पुलिस टीम थाना प्रभारी गिरधरसिंह के नेतृत्व में सोमवार को सरहद मोदरा में आशापुरी मंदिर तालाब क्षेत्र के पास […]




23 Replies to “#Jalore एक बार फिर कोरोना विस्फोट, इस बार इतने मरीज आए सामने”