epaper

सायला में जमकर बरसे बादल, सड़को पर पानी ही पानी

सायला
क्षेत्र में गुरुवार रात को अंधड़ के साथ मौसम ने करवट बदली इस दौरान हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश शुरू हुई जो करीब आधा घण्टा तक जारी रही। इस दौरान तेज कड़कड़ाती बिजली के साथ ज़ोरदार बारिश हुई। इस दौरान सड़को पर पानी भर गया। वही बेमोसम बारिश होने से तैयार फसलों को भारी नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है । तैयार फसलो पर मौसम की मार ने किसानों की नींद उड़ा दी हैं।

shrawan singh
Contact No: 9950980481