International Religious

देश की बेटियों को मिले ऊंची उड़ान-डॉ0 ओम प्रकाश भदालिया

शाहपुरा विश्व महिला दिवस पर राजकीय चिकित्सालय में प्रसूति वार्ड में महिलाओं को फल वितरित
शाहपुरा-कस्बे के राजकीय चिकित्सालय मे शाहपुरा युवा विकास मंच के तत्वाधान में रविवार को मंच के अध्यक्ष राजेश मंडावरा के नेतृत्व में विश्व महिला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा ओम प्रकाश भदालिया थे व शाह समाज के अध्यक्ष सदरु शाह, मंच के संरक्षक विजय कुमार पटवारी, समाजसेवी रामअवतार ताखर व मेल नर्स महेश जाटव के विशिष्ट आतिथ्य में राजकीय चिकित्सालय में प्रसूति वार्ड की महिलाओं को फल वितरित किए गए इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर ओम प्रकाश भदालिया ने कहा कि सही मायने में महिला दिवस तभी सार्थक होगा जब विश्व भर में महिलाओं को मानसिक व शारीरिक रूप से संपूर्ण आजादी मिलेगी प्रताड़ना और कन्या भ्रूण हत्या नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को देश में महिलाओं की उपलब्धियों को सभी के सामने लाने के लिए मनाया जाता है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडोवरा ने कहा कि महिलाओं की स्थिति की बात की जाए तो दुनिया भर में उनकी स्थिति बेहतर हो रही है लेकिन इस बदलाव की गति काफी धीमी है हम सबको महिलाओं का सम्मान करना चाहिए और आगे आने का मौका देना चाहिए इस दौरान व्याख्याता महेश मंडोवरा,सुरेंद्र पलसानिया, संतोष जांगिड़, वीरू वाल्मीकि, कुलदीप शर्मा ने भी महिला दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए इस दौरान राजकीय चिकित्सालय में प्रस्तुति वार्ड की महिलाओं को चीकू, केले , संतरे व बिस्किट वितरित किए गए

shrawan singh
Contact No: 9950980481

17 Replies to “देश की बेटियों को मिले ऊंची उड़ान-डॉ0 ओम प्रकाश भदालिया

  1. Pingback: Bilad Rafidain
  2. Pingback: promotions
  3. Pingback: lotto888
  4. Pingback: Werewolf\'s Hunt
  5. Pingback: Mostbet yukle
  6. Pingback: vps forex
  7. Pingback: slot book of ra

Leave a Reply