– कहा देश हित सर्वोपरि इससे समझौता नहीं हो सकता।
जालोर. वर्तमान हालातों में चाइना की हरकतों के बाद देशभर में विरोध चल रहा है और स्वदेशी अपनाने और चाइना निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार भी हो रहा है। इन हालातों के बीच भीनमाल के एक युवक ने देश हित में अपनी 8 माह की मेहनत से ऊपर देशहित को तवज्जो दी। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भीनमाल निवासी चिराग सोनी आठ माह की मेहनत के बाद टिक-टॉक स्टार बन चुके थे और उनके 3 लाख 50 हजार फोलोअर्स के साथ 1 करोड़ 75 लाख लाइक्स भी थे। उन्होंने वर्तमान हालातों के बीच 20 जून को अपना एकाउंट डिलिट कर दिया है। देशभर में टिकटॉक बेन करने और उसके यूजर्स को इसका उपयोग नहीं करने के लिए माहौल बन रहा है। वहां चिराग की यह पहल वास्तव में सकारात्मक मानी जा सकती है।

http://buyneurontine.com/ – what are the risks of taking gabapentin?
commander cialis belgique
gabapentin a narcotic