Uncategorized

नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ समापन

 

ईश्वर परिहार

मेंगलवा

कस्बे के डामराणी फार्म हाउस पर दो दिवसीय विशाल नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ समापन!  डामराणी फार्म हाउस में भामाशाह समाज सेवी कांतिलाल डामराणी और उतम चंद डामराणी परिवार मेंगलवा के शिविर का समापन के अवसर पर चन्द्रएस विजय जी एवं आनंद विजय जी जैन संत पधारे जिसमे डामराणी साहब ने आशीर्वाद लेते हुए स्वागत में पलक पावडे़ बिचाऐ! वही विधुत विभाग से अधीक्षण अभियंता गोपाल जी भी पधारे! इसी प्रकार जैन संत चन्द्रएस विजय जी महाराज सा ने अपने उद्बोधन में कहां की डामराणी परिवार हमेशा नेक और परमार्थ के कार्य करते रहे सदैव हमारा आशीर्वाद आपके साथ है! इसी प्रकार समाजसेवी भामाशाह कांतिलाल डामराणी और उतम चंद डामराणी ने गुरू महाराज साहब से विनती करते हुए कहां की आप हमे ऐसा आशीर्वाद दे जिनसे हम जीवन में परमार्थ और पुण्य के कार्य करते रहे ! इसी प्रकार डां, के, जैन साहब ने भी अपने उद्बोधन में नेत्र चिकित्सा के बारे में गहनता से जानकारी दी!
इस शिविर में खाना, चश्मा, निशुल्क एवं नेत्र चिकित्सा शिविर के ईलाज में 332 लोगों की जांच की गई वहीं 24 मरीजों के ऑपरेशन के लिए जालौर रैफर किया गया !
इस मौके पर मनोहरमल जैन, डाँ, के. जैन लंदन, मीठालाल जैन वार्ड पंच , नरपत कुमार मुथा, भवर लाल मिलियन सुराणा, पुखराज जैन, पारस मल जैन, मांगी लाल सेठ, कांतिलाल मोदी, डुगंर सिंह भाटी,ईश्वर इंडियन, धुसा राम परिहार, हरसन परिहार , मेंगलवा, जीवाणा, सुराणा, रेवतडा, आसपास जैन समाज के मेहमान और समेत कई ग्रामवासी मौजूद रहे!

वीडियो देखने के लिए वीडियो पर करें क्लिक
shrawan singh
Contact No: 9950980481

6 Replies to “नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ समापन

  1. Pingback: namo33
  2. Pingback: Brandy

Comments are closed.