बाड़मेर
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र-उदयपुर के सहयोग से अमरावती (महाराष्ट्र) में 17 से 26 फरवरी तक आयोजित हो रहा राष्ट्रीय लोकनृत्यों का भव्य रंगारंग कार्यक्रम ‘लोक तरंग-लोपामुद्रा महोत्सव’ में प्रसिद्ध गेर नर्तक तगाराम मेघवाल मोतीसरा ने अपने नेतृत्व में मनमोहक प्रस्तुति दी। ‘द शेड आॅफ आर्ट’ केनवास फाउंडेशन – अमरावती के अध्यक्ष आशीष शेरेकर ने बताया कि लोक तरंग लोपोमुद्रा महोत्सव में राजस्थान के गेर नृत्य दल ने दलनायक तगाराम के नेतृत्व में रविवार को सायंस कोअर मैदान अमरावती में राजस्थानी संस्कृति से ओत-प्रोत गैर नृत्य की अनूठी छटा बिखेरी। राजस्थान के गेर नृत्य को खूब सराहा। आयोजकों ने दल को सम्मानित किया।
12 Replies to “गेर नर्तक तगाराम ने बढाया बाड़मेर का मान, महाराष्ट्र में दी प्रस्तुति”
Comments are closed.