Politics

वन एवं पर्यावरण मंत्री विश्नोई जिले के दौरे पर

जालोर।
राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई 8 से 11 मार्च तक जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे तथा विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई 8 मार्च रविवार को सांय 4 बजे पाली जिले के बाली से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे सांचैर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। जो 9 मार्च व 10 मार्च को स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित हांेगे तथा इस दौरान रात्रि विश्राम सांचैर में करेंगे। राज्य मंत्री विश्नोई 11 मार्च बुधवार को सांचैर में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनसुनवाई करेंगे। तत्पश्चात् सांय 4 बजे सांचैर से चक ढ़ाणी नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

5 Replies to “वन एवं पर्यावरण मंत्री विश्नोई जिले के दौरे पर

  1. Pingback: go to the website
  2. Pingback: fn radar

Leave a Reply