जालोर।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विकास अधिकारियों को महात्मा गांधी नरेगा योजना में ऐसे श्रमिक परिवार जो 100 दिन पूरे नहीं कर पाये हैं उन्हें प्राथमिकता से नियोजित करने के निर्देश दिये हैं। जिला कलक्टर ने कहा है कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में 100 दिवस पूर्ण करने वाले श्रमिकों को नियोजित करने के लक्ष्यों को पूरा करें। उन्होंने समस्त विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में समय पर माॅनिटरिंग तथा निरीक्षण नहीं करने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती हैं।