Jalore Politics

#JALORE एडवोकेट शाहनवाज खान आम आदमी पार्टी की लीगल विंग के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त

जालोर।
आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में अपने संगठन का विस्तार करते हुए लीगल विंग (विधिक शाखा) के जिला पदाधिकारियों की घोषणा की है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी धीरज कुमार टोकस एवं सह-प्रभारी घनेंद्र भारद्वाज द्वारा जारी आधिकारिक सूची के अनुसार एडवोकेट शाहनवाज खान को लीगल विंग का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं में हर्ष की लहर है। नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट शाहनवाज खान ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने और न्याय व्यवस्था में आम आदमी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। इस नियुक्ति पर क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य नागरिकों और विधि विशेषज्ञों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।