crime

सायला में यहां लगी आग …ग्रामीण कर रहे बुजाने का प्रयास

सायला

कस्बे के बागोड़ा रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक स्कूटी से भरी ट्रक में अचानक आग लग गई आ गई सूचना पर आसपास से लोग एकत्रित हुए वहीं आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी लेकिन किसी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं मिला साथ ही पुलिस को भी जानकारी देने के बावजूद लंबे समय तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है ऐसे में प्रशासन की लापरवाही से आमजन को भारी नुकसान भुगतना पड़ जाता है

shrawan singh
Contact No: 9950980481