Jalore RAJASTHAN Religious

आचार्य जयरत्न सूरीश्वर की सान्निध्य में पत्रिका विमोचन व आलेखन हुआ

सायला।
कस्बे में सोमवार को आचार्य जयरत्न सूरीश्वर के सान्निध्य में पालीताणा तीर्थ में बाबूलाल गुलेच्छा परिवार की ओर से आयोजित होने वाले चातुर्मास निमित आमंत्रण पत्रिका का विमोचन व आलेखन हुआ। पालीताणा में गुलेच्छा परिवार की ओर से आचार्य जयानन्द सूरीश्वर महाराज की सान्निध्य में चातुर्मास होगा। जिसको लेकर 9 जुलाई को गाजेबाजे के साथ भव्य प्रवेश होगा। साथ ही 12 जुलाई से चातुर्मास की आराधना प्रारम्भ होगी। जिसको लेकर सोमवार को शुभवेला में आचार्य की निश्रा में पत्रिका का विमोचन कर आलेखन किया गया तथा सभी को चातुर्मास में आने का न्यौता दिया गया। इस दौरान मूथा बाबूलाल, कांतिलाल, अशोक कुमार, ललित कुमार, भुरमल, धीरज भाई भंडारी, संघवी मांगीलाल फोलामुथा, पुखराज फोलामुथा, घेवरचंद फोलामुथा, प्रकाश भंडारी, गौतम कबदी, विक्रम फोलामुथा, गौतम जैन, विक्रम फोलामुथा, रिखबचंद सोलंकी, वस्तुलाल जैन, रमेश कुमार कबदी, जयंतीलाल चौपड़ा, चंपालाल जैन, उपेन्द्र शाह सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद थे।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

19 Replies to “आचार्य जयरत्न सूरीश्वर की सान्निध्य में पत्रिका विमोचन व आलेखन हुआ

  1. Pingback: Guns Store USA
  2. Pingback: ฟันคัพ
  3. Pingback: indovip
  4. Pingback: hallo type
  5. Pingback: visit here
  6. Pingback: ปลูกผม
  7. Pingback: situs toto
  8. Pingback: new88
  9. Pingback: Go X app

Comments are closed.