Uncategorized

संस्कारित शिक्षा पर ध्यान दें शिक्षक -राजकुमार देवायुष

-रिपोर्टर-संतोष कुमार वर्मा

खेलना- आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़ी धूम धाम मनाया गयावार्षिकोत्सव में मुख्य आथिति राजकुमार देवायुष सिंह भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री राजस्थान रहे वहीं अध्यक्षता राजकुमार धानका सरपंच खेलना ने की वही विशिष्ट आथिति- दिनेश जी मीणा निर्मल योगी प्रकाश मीणा विष्णु शर्मा LDC मुकेश यादव आदि ने की अतिविशिष्ट आथिति – निर्मल पंसारी पावटा सरपंच प्रतिनिधि व मदन यादव लाड़ाकाबास सरपंच प्रतिनिधि व काशीराम शर्मा ने की मंच संचालक कमल कवि ने की जहाँ की बच्चो का मनोबल बढ़ाया राजकुमार देवायुष ने बताया कि संस्कारित शिक्षा पर ध्यान दें शिक्षक व बच्चो का ध्यान पढाई के साथ मनोरंजन भी जरूरी है पर समय समय पर वही निर्मल पंसारी ने भी बताया की विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करके पढाई की और ध्यान दे कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा कुछ देश भक्ति गानों पर प्रस्तुति भी दी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल निर्देशक गिराज पारासर व्यवस्थापक कमलेश मुद्गल सचिव सुरेश शर्मा प्रधानाचार्य रमेश जी शर्मा ने आभार जताया कार्यक्रम में उपस्थित रहे गणेश शर्मा ( अध्यापक ) रिक्की शर्मा सुनील सिंह विक्रम टाटला गोवर्धन लाल शर्मा ( पंसारी गोधाम मुनीम ) सुनील वार्ड पंच प्रह्लाद जाजिम वार्ड पंच बजरंग लाल जी मनोज बुनकर आदि मौजूद रहे आदि मौजूद रहे वही युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री का लाड़ाकाबास में किया स्वागतलाड़ाकाबास- रिलाइंस पेट्रोल पम्प लाड़ाकाबास पे रिक्की शर्मा की उपस्थिति में लाड़ाकाबास पंचायत की जनता द्वारा भव्य स्वगात किया जिसमे मौजूद रहे जिसमें मौजूद रहे प्रह्लाद जाजिम वार्ड पंच शंकर यादव मनीष शर्मा आदि रहे

shrawan singh
Contact No: 9950980481

15 Replies to “संस्कारित शिक्षा पर ध्यान दें शिक्षक -राजकुमार देवायुष

  1. I used to be suggested this website by means of my cousin. I’m now not
    positive whether this publish is written by means of him as no
    one else understand such targeted about my trouble.
    You’re wonderful! Thanks!

  2. Pingback: Continued
  3. Pingback: noonoo.org
  4. Pingback: click
  5. Pingback: faw99

Leave a Reply