सायला।
उपखण्ड क्षेत्र के कोमता गांव में दिल्ली के निजामुद्दीन मे तबलीगी जमात मे शामिल होकर लौटे एक युवक की जानकारी मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की टीम ने मौके पर पहुॅचकर युवक को जालोर रेफर किया।
जानकारी के अनुसार कोमता निवासी एक युवक दिल्ली के निजामुद्दीन मे तबलीगी जमात में शामिल हुआ था। जो गत 23 मार्च को पुनः कोमता आया था। इस दौरान वह गांव मे इधर उधर घूमा था एवं कोमता बस स्टेण्ड पर स्थित अपनी टायर पंचर की दुकान पर भी बैठा था। इसके दृष्टिगत प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा युवक को ऐहतियातन जालोर आइसोलेट किया हैं एवं सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया हैं। साथ ही इसकी दुकान व आसपास स्थित अन्य दुकानों को भी बन्द किया गया हैं। इसी प्रकार बागोडा, जूनी बाली एवं डूंगरवा से भी कुछ लोगो के तबलीगी जमात मे शामिल होने का अंदेशा हैं। जिस पर सभी को जांच के लिए जालोर भेजा हैं एवं इनके परिजनों को होम क्वारंटाइन मे रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घरो के बाहर नोटिस चस्पा किए गए हैं। गौरतलब है कि दिल्ली तबलीगी जमात मे शामिल कई लोगो मे कोरोना पाॅजीटिव की पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद पूरे देश मे तबलीगी जमात मे शामिल होने वाले लोगो की खोजबीन की जा रही हैं।