जालोर।
जिला कलक्टर के निर्देश पर उपखंड अधिकारी सांचोर भूपेन्द्र कुमार यादव ने उपखंड क्षेत्र के कुछ ग्रामों के कलस्टर पर कोरोना संक्रमण से बचाव व्यवस्थाओं को अधिक पुख्ता रूप से लागू करने के लिये अधिकारी नियुक्त किये हैं। जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता महेन्द्र राठौड को ग्राम पंचायत पालड़ी सोलंकियान, धमाणा, कारोला, भादरूणा, हरियाली, जाखल, डांगरा व करावड़ी कलस्टर के लिये, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता प्रतीक्षा माथुर को ग्राम पंचायत बावरला, बिछावाड़ी, सरवाना, सुथाना, दांतिया, अचलपुर व भड़वल, तुलसाराम पीईईओ पंचायत समिति सांचैर को ग्राम पंचायत कीलवा, कोड, गोलासन, पलादर, विरोल, डबाल, प्रतापपुरा, पहाड़पुरा के लिये, अधिशाषी अभियन्ता नर्मदा विभाग सांचैर रघुवीरसिंह को ग्राम पंचायत मेड़ा जागीर, हाडेतर, सेड़िया, सांकड़, पुर, राजीव नगर व सरनाऊ, नगरपालिका सांचैर के अधिशाषी अभियन्ता विनोद कुमार बंसल की नगरपालिका क्षेत्र सांचैर के लिये तथा भंवरलाल मेघवाल अधिशाषी अभियन्ता को ग्राम पंचायत कलस्टर गुन्दाऊ, धानता, अरणाय, खारा, पमाणा, बिजरोल तथा चैरा के लिये नियुक्त किया गया है। यह अधिकारी अपने क्षेत्र के गांवों में भ्रमण कर अप्रवासी राजस्थानी, अन्य राज्यों व विदेशों से आये व्यक्तियों की होम आइसोलेशन के नियमों तथा धारा 144 की पालना सुनिश्चित करेंगे।