जालोर।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की ओर से कोरोना संक्रमण बचाव प्रबन्धन के संबंध में जालोर वासियों से आग्रह किया गया है कि प्रत्येक व्यक्ति छोटी नोट बुक या डायरी हमेशा अपने साथ रखें। जिसमें प्रतिदिन संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के नाम दिनांकवार एक पृष्ठ पर लिखते जायें। संयोगवश यदि कोई व्यक्ति उनमें से कोरोना वायरस से संक्रमित होते हैं तो उस विवरण से प्रशासन को संपर्क में आये लोगों को पता लगाने (कान्टेक्ट ट्रेसिंग) में मदद मिलेगी। यदि उनके घर या संस्थान में सी.सी.टी.वी. कैमरे हों तो उनको भी हमेशा आॅन रखें। उन्होंने सोशल मीडिया, वाट्सएप गुप के माध्यम से भी लोगों को इस बारे में जागरूक करने के लिये कहा है। जिला कलक्टर ने कहा है कि आपकी यह सतर्कता व सजगता प्रशासन के काम आयेगी जिससे कई जिंदगियां बचाने में मदद मिलेगी। इस संदेश को अपने आस-पास अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचायें। कोरोना के विरूद्ध जंग मंे आपका यह योगदान महत्वपूर्ण साबित होगा। सतर्कता एवं जागरूकता के साथ अपने-अपने घरों में रहना ही संक्रमण से बचाव का उपाय है।