सायला।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जारी लाॅकडाउन की पालना के लिए कर्मरत यातायात पुलिस के जवानों का ग्रामीणों द्वारा माला पहनाकर सम्मान किया गया। ग्रामीणों द्वारा पुराना बस स्टैंड पर यातायात प्रभारी नरपतसिंह एवं कांस्टेबल पूनमाराम विश्नोई का माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधान रामप्रकाश चैधरी, मांगीलाल फोलामुथा, भाजपा महामंत्री डूंगरसिंह देवड़ा, वस्तुपाल जैन, मुकेश जीनगर, रमेश पुरोहित, शान्तिलाल मौजूद थे। इसी प्रकार पोषाणा सियावट चैक पोस्ट पर कार्यरत कार्मिक यथा चैक पोस्ट प्रभारी कांतिलाल, साहबसिंह मदेरणा, वचनाराम देवासी, डूंगाराम, पृथ्वीराज का भी ग्रामीणों द्वारा माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस दौरान महेन्द्रपालसिंह बालावत कदनाराम, राजूराम, रमेशकुमार घांची, नपाराम पोषाणा आदि मौजूद थे।
फोटो सायला मे कोरोना कर्मवीरों का सम्मान करते ग्रामीण।