जालोर।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की ओर से ब्लॉक व गांवों में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। विदेशों एवं कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आये प्रवासियों की सतर्कता के साथ निगरानी रखने एवं उनको 28 दिन तक घर पर ही रहने के लिए पाबंद करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। यदि वे ऐसा नहीं करते हंै तो उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही की जाएगी। सीएमएचओ डाॅ. देवल ने बताया कि जिले में अब तक कुल 111 सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 89 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं 22 सैंपल प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि चिकित्साकर्मियों द्वारा घर घर जाकर स्क्रीनिंग कर लोगो कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। विभाग की ओर से शनिवार को 536 टीमों द्वारा सर्वे किया गया एवं जिले में अब तक 1 लाख 93 हजार 89 घरों का सर्वे कर 5 लाख 99 हजार 66 सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।