शाहपुरा-कोरोना महामारी से निपटने के लिए चल रहे लॉक डाउन में रविवार को प्रमुख सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने बताया कि बावरिया परिवार के 80 जरूरतमंद परिवारों को समाजसेवी प्रमोद शर्मा व विनोद शर्मा के सहयोग से अल्पाहार कराया गया मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा व ग्राम पंचायत लेट का बास के सरपंच प्रतिनिधि सुगन चंद बडबडवाल ने कहा कि बावरिया समाज के 80 जरूरतमंद परिवारों को तिल की गजक, मूंगफली की गजक, तिल के लड्डू, नमकीन व मिल्क केक का नाश्ता करवाया गया इस दौरान इस दौरान मंच के महासचिव राम सिंह रोलानिया, सचिव राकेश धानका व समाजसेवी रामअवतार बडबडवाल ने व्यवस्था मे सहयोग प्रदान किया
