सायला।
उपखण्ड क्षेत्र के तूरा गांव में एक व्यक्ति के कोरोना पाॅजीटिव की अफवाह से हडकम्प मच गया। जानकारी के अनुसार तूरा निवासी एक व्यक्ति को कोरोना संदिग्ध के दृष्टिगत जालोर रेफर किया था। ऐहतियात के तौर पर उसके परिजनों को भी शनिवार दोपहर को चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा जालोर रेफर किया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर तूरा मे कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने की अफवाह ने बल पकड लिया। जिस पर बीसीएमओ डाॅ. रघुनंदन बिश्नोई ने बताया कि तूरा निवासी एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करने पर कोरोना संदिग्ध पाया गया था। जिस पर उसके परिवार के 7 सदस्यों को एम्बुलेन्स के द्वारा जालोर भेजा गया हैं। क्षेत्र मे अभी तक एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नही पाया गया हैं। वही चिकित्सा विभाग पूर्णतया सतर्क एवं मुस्तैद हैं। जो प्रवासियांे एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही प्रशासन द्वारा भी अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील की गई हैं। गौरतबल है कि जिले में शनिवार तक कुल 111 सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 89 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं 22 सैंपल प्रक्रियाधीन है।
