सायला।
निकटवर्ती ओटवाला ग्राम पंचायत क्षेत्र मे रविवार को मेघवाल समाज ओटवाला-खरल द्वारा जरूरतमंद परिवारों को विकास अधिकारी आवडदान चारण एवं सरपंच दीपाराम मेघवाल के हाथों कच्ची राशन सामग्री के किट का वितरण किया गया। मेघवाल समाज के भामाशाह नेकाराम, राजूराम, कान्तिलाल, जीतू परमार, सुजाराम, रमेश, भीमाराम आदि के द्वारा करीबन 100 राशन के किट उपलब्ध करवाए गए हैं। जिसमे आटा, दाल, खाद्य तेल, नमक, मिर्च सहित आवश्यक सामग्री शामिल हैं। जिनका ओटवाला एवं खरल गांव में जरूरतमंदो को वितरण किया गया। इस दौरान समाजसेवी अशोक अग्रवाल आदि मौजूद थे।
फोटो – सायला निकटवर्ती ओटवाला में जरूरतमंदो के लिए तैयार किए राशन किट।