जालोर।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर उप निदेशक कृषि आर.बी.सिंह ने बुधवार को इफको से प्राप्त यूरिया को ट्रक में भरने वाले 60 श्रमिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाईजर, डेटाॅल साबुन व विटामिन सी की गोलियों के किट वितरित किये। यह किट इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक निर्भया चैधरी की ओर से उपलब्ध करवाये गये है। उन्होंने श्रमिकों को सुरक्षा की दृष्टि से सोशल डिस्टेंसिंग रखने की बात कही तथा उनको जागरूक करने के लिए इससे संबंधित पेम्पलेट भी वितरित किये।
