जालोर।
केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक प्रशान्त कल्ला ने जिले की समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों से जुड़े बैंक मित्रों को निर्देश दिये हंै कि सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत जो सहायता राशि प्राप्त हुई उसे संबंधित लाभार्थियों को ग्राम स्तर पर ही भुगतान करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे कि बैंक में भीड़ एकत्रित नहीं हो। इस कार्य मंे लाॅकडाउन के लिए जारी एडवाईजरी की पालना सुनिश्चित की जाये तथा सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जायें।
