जालोर।
जिले में अब तक कोरोना से एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कुल 112 सैम्पल जांच के लिए गए। इनमें से 111 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रविवार को एक सेम्पल जांच के लिए भिजवाया गया है। सीएमएचओ डाॅ. गजेन्द्रसिह देवल ने बताया कि चिकित्साकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर लोगांे को जागरूक किया जा रहा है। जिले मे 539 टीमों द्वारा सर्वे किया गया एवं अब तक 2 लाख 4 हजार 230 घरों के 6 लाख 40 हजार 216 सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। सीएमएचओ डाॅ. देवल ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें एवं कोरोना संबधित किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाओं का प्रसार न करें। अफवाहों के कारण आमजन में भयावह स्थिति पैदा हो जाती है। यह अपराध की श्रेणी में आता है। अफवाहों से भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। कोरोना को हराने में प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग का सहयोग करें। सीएमएचओ डाॅ. देवल ने बताया कि स्वास्थ्य भवन में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये 20 मार्च को कोरोना कंट्रोल रूम की शुरूआत की गई तथा कंट्रोल रूम में कार्मिकों द्वारा प्रतिदिन 24 घंटे आमजन को सेवाएं दी जा रही हैं। अब तक कुल 242 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिनका निस्तारण कार्मिकों द्वारा सफलतापूर्वक करवाया गया है एवं आवश्यकतानुसार कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी एवं परामर्श दिया जा रहा है।
कोरोना की जानकारी के लिये यहां करें सम्पर्क
टोल फ्री नं. 104 व 108 के अलावा जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर कंट्रोल रूम 02973-222216, 222525, 226426, पुलिस कंट्रोल रूम 02973-224031, स्वास्थ्य भवन जालोर 02973-222246, पीएमओ कंट्रोल रूम 02973-222102, नगर परिषद 02973-222270 पर भी आमजन कोरोना संबधित जानकारी के लिये सम्पर्क कर सकते है।
फोटो – जालोर कोरोना कंट्रोल रूम मुस्तैद कार्मिक।
