सायला।
कस्बे के छोटी ब्रह्मपुरी निवासी श्रीमाली त्रिवेदी परिवार के युवाओं द्वारा लाॅकडाउन से प्रभावित असहाय, दिहाडी मजदूरों एवं जरूरतमंद परिवारों को भोजन के पैकेट्स वितरित किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार लाॅकडाउन के कारण रोज कमाकर खाने वाले व्यक्तियों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया हैं। ऐसे मे होटल, ढाबो अथवा टिफिन सेवा के माध्यम से भोजन कर गुजारा करने वाले व्यक्तियों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा हैं। जिस पर त्रिवेदी परिवार के कमलेश कुमार त्रिवेदी, भानुप्रकाश, रामचन्द्र, पंकज, धीरज, भावेश, प्रकाश त्रिवेदी, त्रिभुवन, जगदीश कुमार, सुभाष त्रिवेदी द्वारा भोजन बनाकर पैकेट्स तैयार किए जा रहे हैं। जबकि टीम के युवा विक्रम त्रिवेदी, किशोर, धु्रवपद, हर्ष त्रिवेदी, राकेश, कपिल, मोहित, प्रदीप द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद व्यक्तियों को डोर टू डोर भोजन के पैकेट्स पहुॅचाए जा रहे हैं।
भूण्डवा में बांटे रसद सामग्री के किट
उपखण्ड क्षेत्र के भूण्डवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रविवार को सर्वसमाज एकता मंच द्वारा जरूरतमंद परिवारों को रसद सामग्री के किट वितरित किए गए। ग्रुप के यशपालसिंह, विक्रमसिंह, जोराराम चैधरी, भगवतसिंह, दशरथसिंह, कल्याणसिंह, छैलसिंह, जेताराम, मेराराम, बाबूसिंह, सांवलाराम, तलसाराम व हरिसिंह आदि द्वारा 75 रसद सामग्री किट जरूरतमंदो को वितरित किए गए।

फोटो – सायला कस्बे मे जरूरतमंद को भोजन पैकेट्स देते त्रिवेदी परिवार के युवा।
