– हनुमान जयंती को लेकर बनाएं हनुमान रोट
सायला।
उपखण्ड मुख्यालय पर छोटी ब्रह्मपुरी निवासी श्रीमाली त्रिवेदी परिवार के युवाओं द्वारा लॉकडाउन से प्रभावित असहाय, दिहाड़ी, मजदूरों एवं जरूरतमंद परिवार को भोजन के पैकेट्स वितरण किए जा रहे है।
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के कारण रोज कमाकर खाने वाले व्यक्तियो के सामने रोजी रोटी का संकट शुरू हो गया है। ऐसे में होटल, ढाबो अथवा टिफिन सेवा के माध्यम से भोजन का गुजारा करने वाले व्यक्तियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर त्रिवेदी परिवार की ओर से लॉकडाउन के बाद इन लोगो को भोजन के पैकेट्स वितरण किये जा रहे है। जिस पर त्रिवेदी परिवार के कमलेश त्रिवेदी, भानुप्रकाश, रामचन्द्र, पंकज, धीरज, भावेश, प्रकाश त्रिवेदी, त्रिभुवन, जगदीश कुमार, सुभाष त्रिवेदी, सुखदेव द्वारा भोजन बनाकर पैकेट्स तैयार किए जा रहे है। जबकि युवा टीम के विक्रम त्रिवेदी, किशोर, हर्ष त्रिवेदी, राकेश, कपिल, मोहित, प्रदीप, मनीष, रोनक द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद व्यक्तियों को डोर टू डोर भोजन पैकेट्स दिए जा रहे है। यह क्रम लाकडाऊन के पहले दिन से शुरु किया था जो निरंतर जारी है। तैयार भोजन पैकेट जरुरत मंद के घर घर जाकर दिये जा रहे है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.rajasthanaagaz

हनुमान रोट बनाए
छोटी ब्रमपुरी में त्रिवेदी परिवार की ओर से हनुमान जयंती को लेकर बुधवार को हनुमान रोट बनाएं गए। जिसमे 300 पैकेट्स जरूरतमंद लोगों को बाटे गए।