– जिले मंे दिन को सर्वे और रात में मास्क बनाकर निःशुल्क वितरण कर रही है आशाएं
जालोर।
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये जिले में आशाओं द्वारा दिन में सर्वे कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है और रात में मास्क बना कर आवश्यकतानुसार समुदाय में निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिये आशाओं द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। आशाओं द्वारा जिले में घर-घर जाकर सर्वे के दौरान आमजन को कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम की जानकारी दी जा रही है साथ ही प्रवासी नागरिकों की सूचियां भी बना रही हैं तथा रात में सिलाई कर मास्क तैयार कर रही हैं जिनसे कि जरूरतमंद लोगांे को निःशुल्क मास्क वितरित कर सकें। जिला आशा समन्वयक रमेश पन्नु ने बताया कि जिले में लगभग 1000 से ज्यादा आशाओं द्वारा सर्वे किया जा रहा है। इन आशाओं में से कुछ आशाओं के छोटे बच्चे होने के बावजूद भी कोरोना को हराने में यह आशाएं हर पल तैयार हंै एवं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं। पन्नु ने बताया कि आशा ममता कंवर काछेला चितलवाना ने 800, शान्तिदेवी रानीवाड़ा ने 500, भावना गेहलोत जालोर शहर ने 500, पालु विश्नोई लाछीवाड़ सांचैर ने 250, सकी देवी जेतु भीनमाल ने 250, अफसाना मेहर खेजडला जालोर ने 200, संतोष देवी राजनवाड़ी 200, मीनाक्षी गर्ग धानसा जसवंतपुरा ने 200, दाडमी गोदन जालोर ने 100, हेमलता देवी सियाणा 100, भगवती देवी रोपसी रानीवाडा ने 100 मास्क बनाकर आमजन एवं विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गो को निःशुल्क वितरित किये गये।
