सायला।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष एवं नादियां सरपंच हिंगलाजदान चारण, बागोडा की नवनिर्वाचित प्रधान सविता राणा एवं युवा नेता पुखराज चैधरी के सोमवार को सायला पहुंचने पर भाजयुमो मंडल महामंत्री मांगीलाल राजपुरोहित के नेतृत्व में स्वागत किया गया। दरअसल भाजयुमो जिलाध्यक्ष चारण एवं बागोडा की नवनिर्वाचित प्रधान राणा समेत अन्य श्रद्धालु बागोडा से कानिवाड़ा हनुमानजी मन्दिर पैदल जा रहे थे। जिनके सायला पहुंचने पर भाजयुमो द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। वही नवनिर्वाचित प्रधान राणा का शाॅल ओढाकर स्वागत किया गया। इस मौके जिलाध्यक्ष चारण एवं बागोडा प्रधान राणा ने सभी का आभार जताया। इस दौरान शांतिलाल राजपुरोहित, केशाराम राजपुरोहित, जबरसिंह राजपुरोहित, पुखराज वैष्णव, रावलसिंह राजपुरोहित, दिनेश कुमार, मुल्तानमल आचार्य, रघुनाथसिंह, विजयराज, भबूताराम, भंवरलाल सरगरा, विजय आचार्य, जगदीश राजपुरोहित समेत कार्यकर्ता मौजूद थे।
