जालोर।
स्वामी श्री आत्मानन्द सरस्वती धाम ट्रस्ट की ओर से शनिवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता को 1 लाख 1 हजार रूपये का चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष तथा 1 लाख 1 हजार रूपये का चैक सहायता कोष जालोर के लिए दिया गया। ट्रस्ट के महामंत्री एडवोकेट नैनसिंह सांकरणा, नैनसिंह सांथू, गोपालसिंह एवं चुन्नीलाल ने चैक सौंपे।
