जालोर।
लाॅक डाउन दौरान आम उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर घर-घर जाकर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिये सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार द्वारा तीन मोबाईल वैन एवं एक आॅन काॅल डिलीवरी शाॅप संचालित की जा रही है। उपखंड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि मोबाईल वैन शहर के प्रत्येक गली और मौहल्ले में लगातार घूमती रहती हैं। प्रत्येक वैन पर एक प्रभारी लगाया है जो सामग्री उपलब्ध कराता है। मोबाईल वैन प्रभारी हनुमान प्रसाद (मो.नं. 9461134289), जगाराम (9950921316) तथा बंशीलाल (9602119068) हैं। उपभोक्ता प्रभारी से संपर्क कर सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। दूरभाष संख्या 02973-226426 पर काॅल कर आॅर्डर बुक कराने पर भी सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति नारायणसिंह चारण द्वारा इस व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।