सायला।
कस्बे के माली समाज शिक्षा सेवा समिति एवं समस्त 16 गांव माली समाज के तत्वावधान में आगामी 12 अप्रेल को प्रतिवर्ष की भांति आयोजित होने वाले श्री राधाकृष्ण मन्दिर की 12वीं वर्षगांठ एवं मेले को स्थगित किया गया हैं। समिति के करनाराम माली एवं कोषाध्यक्ष जोमताराम माली ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी के मद्देनजर भारत एवं राजस्थान सरकार द्वारा लाॅकडाउन एवं धारा 144 लागू की गई हैं। जिस पर वर्षगांठ एवं मेले को स्थगित करने के साथ समस्त माली समाज के बंधुओं को घरों मे रहने एवं सरकार का सहयोग व आदेशो की पालना करने की अपील की जाती हैं।