सायला।
जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष के निर्देशानुसार एवं एएसपी सत्येन्द्रपालसिंह व जालोर वृताधिकारी जयदेव सियाग के सुपरविजन में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लाॅकडाउन की पालना को मध्यनजर मादक पदार्थो की बरामदगी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सायला पुलिस ने कार्यवाही करते हुये अलग अलग आरोपियों से कुल 09 लीटर अवैध हथकड़ी शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस के अनुसार थानाधिकारी सवाईसिंह के निर्देशन में गठित टीम हैड कांस्टेबल किशनाराम मय जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद बावतरा में मेंगलवा तिराहा पर नाकाबंदी के दौरान लीलाराम पुत्र हरचन्दराम जाति भील उम्र 27 साल निवासी देताकला के कब्जे से 05 लीटर अवैध हथकड़ी शराब से भरा सफेद जरीकन बरामद किया है। जिस पर आरोपी लीलाराम को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार उक्त टीम द्वारा पुनः सरहद बावतरा में बावतरा से कांखी जाने वाले कच्चे रास्ते पर दिनेश कुमार पुत्र जैसाराम जाति गर्ग उम्र 21 साल निवासी बावतरा के कब्जे से 04 लीटर अवैध हथकड़ी शराब से भरा पीले रंग का जरीकन बरामद किया है। आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया। जिन्हे न्यायिक मजिस्ट्रेट जालोर के समक्ष पेश किया जाएगा। वही हेड कांस्टेबल किशनाराम मय जाब्ता कांस्टेबल वीरमसिंह, मनीष चैधरी, दिनेश कुमार, पवन कुमार व श्रवण कुमार कार्यवाही टीम मे शामिल थे।
फोटो सायला पुलिस गिरफ्त में अवैध हथकडी शराब के आरोपी।