सायला।
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लाॅकडाउन के बाद सूरत गुजरात से 11 परिवारों के करीबन 50 प्रवासी बुधवार को एक निजी बस के द्वारा सियावट पहुॅचे। जिन्हें चिकित्सा विभाग द्वारा जांच के बाद घर भेजा गया।
जानकारी के अनुसार गुजरात के सूरत में विभिन्न व्यवसायों एवं रोजगार के लिए निवासरत 11 परिवारों के करीबन 50 प्रवासी सदस्य मंगलवार रात्रि को एक निजी बस को किराये पर लेकर रवाना हुए। ये सभी प्रवासी मिठोडा, पादरू, इन्द्राणा, कुंडल, वालेरा एवं गुडानाल के बताये जा रहे हैं। जो बुधवार को सियावट पहुॅचे है। जिनकी सियावट चैक पोस्ट पर गठित मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग एवं जांच की गई। साथ ही सभी के नाम एवं पता अंकित किया गया। इस दौरान सभी प्रवासियों को 14 दिन के लिए घर मे ही क्वरैंटाईन की हिदायत दी गई। वही सभी को मास्क पहनने, अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोने सहित आवश्यक सावधानी बरतने की बात कही।
