सायला

निकटवर्ती सुराणा में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में मंगलवार को नवनिर्वाचित सरपंच समेत वार्ड पंचों ने प्रथम बैठक में भाग लिया। तथा नवनिर्वाचित सरपंच जसवंत कंवर राठौड़ ने ग्रामीणों की मौजूदगी में कार्यभार ग्रहण किया। तथा नवनिर्वाचित सरपंच के कार्यभार ग्रहण करने के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच समेत कोरम के वार्ड पंचों ने स्वच्छता की शपथ ली। ग्राम पंचायत की ओर से वार्ड पंच ढेली देवी द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच को माला पहनाकर स्वागत किया गया। वही उपस्थित वार्ड पंचों को भी ग्राम विकास अधिकारी रामप्रसाद मीना द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही बताया कि ग्राम पंचायत कोरम की दूसरी बैठक 20 फरवरी को आयोजित होगी। जिसमें विकास के बारे में प्रस्ताव लिए जाऐगें। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी रामप्रसाद मीणा, उप सरपंच वालाराम देवासी,गजेन्द्रसिंह राठौड़, पदमसिंह राठौड़,दलपतसिंह थलवाड़,गणपतसिंह सुराणा,रोमसिंह राठौड़,उम्मेदसिंह,शैतानसिंह राठौड़,छेलसिंह रोमोणी,नरपतसिंह दहिया,नकुलसिंह राव,जबराराम बंजारा, हरिसिंह दहिया,सोवलसिंह दहिया,गुमानसिंह,इश्वरसिंह,अजीतसिंह, विनोद कुमार मीना,खीमसिंह,मदनसिंह,जबरसिंह राव,दूदसिंह राव,हिरा लाल दर्जी,रड़माराम भील,लुकाराम,शंकराराम मेघवाल,नोपाराम गर्ग, समेत मौजूद रहे।
