
जालोर।
जिला आयुर्वेद चिकित्सालय की ओर से पंचायत समिति सभाभवन जालोर में उपस्थित नागरिकों को खांसी, जुकाम और बुखार से बचाव के लिए आयुर्वेद पद्धति से रोग निरोधक काढ़ा बनाने की विधि की जानकारी दी गई और काढ़ा पिलाया गया। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी श्रीराम वैद्य ने तुलसी, हल्दी, अदरक, गोजिव्हा, वनफशा, मुलैठी, बड़गंूदा, कुटकी, चिरायता और गिलोय का काढ़ा बनाने की विधि के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस काढ़े से जुकाम, खांसी व बुखार से बचाव होता है। उन्होंने कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के उपायों के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान विधायक जोगेश्वर गर्ग, जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर व जालोर विकास अधिकारी भोपालसिंह जोधा सहित पंचायत समिति कार्मिक मौजूद थे।