सायला
निकटवर्ती बावतरा गांव के रायलानाडा के पास एक मोटर साईकिल ने बैल को टक्कर मार दी।जिसमें मोटर साईकिल सवार समेत दो गंभीर घायल हो गया।तीनो घायलो को निजी वाहन से सायला अस्पाल पहुचाया गया।जहा पर डाक्टर ने दो को मृत घोषित एक गंभीर घायल को जालोर के लिए रैफर किया। सूचना पर सायला पुलिस मौके पर पहुच की मौका मुआवना किया।
