जालोर।
राज्य सरकार ने पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव- 2020 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में सांचैर, चितलवाना व सरनाऊ पंचायत समिति के प्रथम चरण में शेष रही आरक्षण से अप्रभावित ग्राम पंचायतों के आम चुनाव 15 मार्च को होने के कारण संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सूखा दिवस एवं सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांश गुप्ता ने बताया कि राज्य के वित (आबकारी विभाग) के निर्देशानुसार जिले में प्रथम चरण में शेष रही आरक्षण से अप्रभावित ग्राम पंचायतों सांचैर पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों, चितलवाना पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायतों व सरनाऊ की 5 ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को होने वाले मतदान के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया हंै। साथ ही संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों, जिला आबकारी अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त क्षेत्रों में सूखा दिवस की पालना सुनिश्चित करें। वही मतदान दिवस 15 मार्च रविवार को निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले समस्त विभागों, संस्थाओं, उपक्रमों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान की स्थिति में जहां पुनर्मतदान होगा, उस मतदान क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया हैं।