जालोर।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत जालोर ने नागरिकों की पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे 3 पारियों में कार्यरत रहेगा। अधीक्षण अभियन्ता ताराचन्द कुलदीप के अनुसार जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी सहायक अभियंता दिलीप कुमार गोपलानी होंगे। इनके दूरभाष नम्बर पर जिले का कोई भी नागरिक पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकता है। नागरिकों से आग्रह है कि कंट्रोल रूम पर शिकायत दर्ज करवाने के बाद उसका क्रमांक व दिनांक अवश्य प्राप्त कर लें।