सिवाना कस्बे में गत दो दिनों के दरम्यान एक पागल श्वान ने एक दर्जन ग्रामीणो को घायल कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत दो दिनों से सिवाना कस्बे में एक पागल श्वान ने एक दर्जन से अधिक ग्रामीणो को काटकर भारी नुकसान पहुचाया है। कस्बे में सोमवार व दूसरे दिन मंगलवार को भी बाजारों व गली मोहल्लों व मुख्य मार्गो पर आवागमन कर रहे एक दर्जन से अधिक ग्रामीणो को एक पागल श्वान ने काटकर भारी नुकसान पहुचाते हुए घायल कर दिया। वही सिवाना कस्बे में मंगलवार को दिनभर बाजारों व गली, मोहल्लों व चौराहों पर पागल श्वान द्वारा ग्रामीणो को काटकर नुकसान पहुचाने की चर्चा का विषय बनी रही। कस्बे के पादरू रोड़ निवासी बाबुखा मुल्तानी निवासी सिवाना को पागल श्वान ने मंगलवार को दोनो पैरों पर अलग अलग जगह काटकर घायल कर दिया। पागल श्वान के काटने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पर उनका उपचार करवाया गया। वही बच्चे भी आपस मे पागल श्वान के द्वारा ग्रामीणो को नुकसान पहुचाने की चर्चा करते नजर आए।
