– सरपंच रजनी कंवर के नेतृत्व में बैठक में सर्वसम्मति से लिया प्रस्ताव
– सायला ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित
मुकेश कुमार वैष्णव
सायला।
कस्बे के ग्राम पंचायत सभाभावन में गुरूवार को सरपंच रजनी कंवर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
इस मौके सरपंच कंवर ने कहा कि कस्बे के कई गली-मौहल्लों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव हैं। जिन्हे प्राथमिकता से लेते हुए विकास कार्य करवाये जाये। ताकि ग्रामीणों को राहत मिले। साथ ही बैठक में सरपंच के नेतृत्व में ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव लेकर 60 वर्षो में पहली बार अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा बीपीएल परिवारों के लिए विधुत एवं जल कनेक्शन के लिए एनओसी फ्री की गई हैं। साथ ही सडक किनारें संचालित चाय की थडी, सब्जी विक्रेता, हाथठेला वाले एवं केबिन वालों का किराया भी माफ किया गया है। जिससे गरीब वर्ग एवं छोटे व्यापारियों में खुशी की लहर हैं। ग्राम पंचायत द्वारा एनओसी फ्री करने एवं किराया माफ करने पर सभी ने सरपंच रजनी कंवर का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब हैं कि सरपंच कंवर ने अपने घोषणा पत्र में भी गरीबों के लिए एनओसी फ्री करने एवं छोटे व्यापारियों के लिए ग्राम पंचायत द्वारा लिए जाने वाले किराये को माफ करने की घोषणा की थी। ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार जोशी ने बताया कि बैठक में गांव की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई तथा विकास के प्रस्ताव लिए गए। इस दौरान उपसरपंच प्रकाश कुमार सहित वार्डपंच आदि मौजूद थे।